मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वार्डबंदी कमेटी में जजपा पार्षद को करें शामिल’

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अगुवाई में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव को नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी करने के लिए गठन की जाने वाली एडहाॅक कमेटी में नियमानुसार जजपा...
पंचकूला जिला जजपा अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं अन्य अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अगुवाई में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव को नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी करने के लिए गठन की जाने वाली एडहाॅक कमेटी में नियमानुसार जजपा के वार्ड नंबर-9 से पार्षद राजेश निषाद को शामिल किए जाने बारे ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर किरण पूनिया प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, केसी भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरिन्दर चड्डा कार्यालय सचिव और राजेश निषाद जजपा पंचकूला हलका अध्यक्ष शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा केवल भाजपा के पांच पार्षदों को एडहाॅक कमेटी में शामिल करने बारे जो आदेश जारी किये गये थे, उस फैसले का जजपा एवं अन्य पार्टियों द्वारा जोरदार विरोध करने पर अब सरकार द्वारा फैसला रद्द कर दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि नए सिरे से बनने वाली एडहाॅक कमेटी हरियाणा म्युनिसिपल कार्पोरेशन डीलिमिटेशन आॅफ वार्ड रूल्स-1994 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही बनाई जाए जिसमें सभी राजनीतिक दलों के मौजूदा पार्षदों को संख्या के हिसाब से शामिल किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments