मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साढ़े तीन साल में आप सरकार जनता को नहीं दे पाई राहत : दीपेंद्र ढिल्लों

जीरकपुर के कांग्रेस हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने शनिवार को हलके के गांव बरौली, झरमड़ी और बटौली में सांसद कोटे से विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि वितरित की। सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी के निर्देश पर बरौली और झरमड़ी...
 जीरकपुर में सांसद कोटे से अनुदान राशि के चेक वितरित करते कांग्रेस हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों। -हप्र
Advertisement
जीरकपुर के कांग्रेस हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने शनिवार को हलके के गांव बरौली, झरमड़ी और बटौली में सांसद कोटे से विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि वितरित की। सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी के निर्देश पर बरौली और झरमड़ी को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि बटौली में गंदे पानी की निकासी हेतु तीन लाख रुपये की राशि दी गई।ढिल्लों ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार साढ़े तीन साल में किसी वर्ग को राहत नहीं दे पाई है और आज भी कांग्रेस सरकार के समय की ग्रांट से ही काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया गया, करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए, जबकि मौजूदा सरकार ने पंचायतों को एक भी रुपया नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस मौके पर हरमेश कुमार, मनजीत कौर, जरनैल सिंह, शमशेर सिंह, बलिहार सिंह और परमजीत सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments