सीबीएसई 12वीं के नतीजे में रोजरीत व दृष्टि बनीं ह्यूमैनिटीज की जिला टाॅपर
मोहाली, 13 मई (निस)
सीबीएसई 12वीं परीक्षा ह्यूमैनिटीज में जिला मोहाली में लड़कियों ने बाजी मारी है। दिलचस्प बात यह है कि मोहाली के दून स्कूल की दो बच्चियों रोजरीत कौर और दृष्टि जिला मोहाली में ज्वाइंट टॉपर बनी हैं।
ह्यूमैनिटीज में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप करने वाली दून स्कूल मोहाली की छात्रा सेक्टर 68 निवासी रोजरीत कौर वकील बनना चाहती है। उसने सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां संदीप कौर को दिया, जो कि बुटीक चलाती हैं। रोजरीत के पिता अमनदीप सिंह खेहरा बिजनेसमैन है।
सिंगल गर्ल चाइल्ड होते हुए भी उसे अपने परिवार से पूरा प्यार और सहयोग मिला है। रोजरीत ने कहा कि उसने बिना ट्यूशन के यह मुकाम प्राप्त किया है और आगे की पढ़ाई भी वह बिना ट्यूशन के ही करेगी।
वहीं इस स्ट्रीम में दूसरी टाॅपर दून स्कूल मोहाली की दृष्टि अरोड़ा बिजनेस करना चाहती है। साथ ही बास्केटबाल में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है। सेक्टर 69 निवासी दृष्टि ने कहा कि उनके पिता करन अरोड़ा विदेश में हैं और एक बड़ा भाई है जो कि विदेश में पढ़ाई करता है। दृष्टि का कहना है कि उसे शुरू से ही इकोनोमिक्स और बिजनेस में शौक रहा है। इसके बाद अब वह बीबीए की पढ़ाई करेगी और उसके बाद बिजनेस में प्रवेश करेगी। उसने कहा कि उसने पूरा साल स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ इकोनोमिक्स की ट्यूशन ली। बास्केटबाल में उसने स्कूल की तरफ से खेले गए इंटर स्कूल मुकाबले में गोल्ड मेडल भी जीता है और उसके साथ साथ स्केचिंग का शौक भी रखती है।