बुढ़नपुर, मौली जागरां गांव में हुड़दंगियों ने 36 वाहनों के शीशे तोड़े
पंचकूला के सेक्टर-16 के गांव बुढ़नपुर में शनिवार देर रात अज्ञात युवकों ने खूब उत्पात मचाया और गांव में खड़े 30 से 35 ऑटो और दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने घरों के शीशे भी तोड़े। गलियों मेें...
Advertisement
पंचकूला के सेक्टर-16 के गांव बुढ़नपुर में शनिवार देर रात अज्ञात युवकों ने खूब उत्पात मचाया और गांव में खड़े 30 से 35 ऑटो और दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने घरों के शीशे भी तोड़े। गलियों मेें लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नहीं छोड़ा। आरोपियो ने पहले मौली जागरां में वाहन क्षतिग्रस्त किए बाद में बुढ़नपुर में घुसे और वाहनों के शीशे तोड़ते चले गए।वारदात के पाद ये सेक्टर 16 की तरफ फरार हो गए। युवकों ने चंडीगढ़ के मौली जागरां में करीब आधा दर्जन ऑटो के शीशे तोड़े। बुढ़नपुर में खड़े करीब 25 से 30 ऑटो के शीशे तोड़े। मौली जागरां गांव के पार्षद हरजीत सिंह मौली ने कहा कि आरोपी युवक उनके घर के आसपास की गली में भी उत्पात मचाते हुए गए। उन्होने कहा कि यहां पुलिस की गश्त न के बराबर है, तभी हुड़दंगी उत्पात मचाते गए।
Advertisement
Advertisement