मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फुटपाथ पर लग रही है अवैध वेंडर मार्केट

नगर निगम की सख्ती का मनीमाजरा में कोई असर नहीं
मनीमाजरा में फुटपाथ पर टेंट लगा कर चलाया जा रहा अवैध कारोबार। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा में अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन इनफोर्समेंट विभाग गहरी नींद सो रहा है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जानकारी के मुुताबिक मनीमाजरा बस स्टैंड के निकट फुटपाथ पर आए दिन लगने वाली अवैध वेंडर मार्केट में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हैं जिससे यहां यातायात नियमों की अनदेखी के चलतेे हादसे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल, स्कूल, कब्रिस्तान व बस स्टैंड के आसपास अवैध वेंडर सैकड़ों की तादाद में डटे रहते हैं लेकिन इनफोर्समेंट विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नतीजतन यहां रेहड़ी-फड़ी वालों की मौज लगी हुई है।

मनीमाजरा के कई दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अगर उनकी दुकानों के बाहर सामान पड़ा होता है तो इनफोर्समेंट विभाग चालान काटने में देर नहीं लगाता, लेकिन बस स्टैंड, राणा हवेली, शांति नगर, पिपली वाला टाउन, ओल्ड रोपड़ रोड के आसपास डटे अवैध वेंडरों को कोई कुछ नहीं कहता। उन्होंने कहा कि हालांकि अब नगर निगम ने सख्ती कर दी है, बावजूद इसके मनीमाजरा में इसका कोई असर दिखाई नहीं देता। यहां पर तय जगह से ज्यादा में टेंट लगा कर वेंडर दुकानदारी कर रहे हैं।

Advertisement

वेंडरों ने ज्यादा जगह घेरी, रात को नहीं उठाते सामान

मनीमाजरा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि अवैध वेंडरों की ओर नियमों से ज्यादा जगह घेरी होती है और वहां पर टेंट लगा कर दुकानें चल रही हैं। इसके अलावा रात को भी सामान नहीं उठाया जाता और लोग रात को भी फुटपाथ का प्रयोग नहीं कर पाते।

वेंडिंग जोन पर लगा पैसा हो रहा बर्बाद

मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि मनीमाजरा में नगला मोहल्ला के निकट और आईटी पार्क एरिया में लाखों रुपए खर्च कर वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, लेकिन वहां आज तक वेंडर नहीं बैठे और सड़कों पर कब्जा जारी है जिससे सरकारी वेंडिंग जोन में खर्च लाखों रुपया ऐसे ही बर्बाद हो रहा है।

सीबीआई करे जांच तो निकलेगा घोटाला

भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा लाली ने कहा कि मनीमाजरा में वेंडिंग जोन के नाम पर चल रहे अतिक्रमण की जांच सीबीआई करे तो बड़ा घोटाला सामने आयेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध रूप से सरकारी जगह पर बैठे लोगों को हटाने के लिए विभाग कुछ नहीं कर रहा है।

Advertisement
Show comments