मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फेज़ 5 मार्केट में पेड़ की अवैध छंटाई, नगर निगम करेगा कार्रवाई

फेज़ 5 मार्केट में एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान का बोर्ड दिखाने के लिए मार्केट पार्किंग में लगे विशाल पेड़ की कथित तौर पर अवैध छंटाई की गई। उसने अपने कर्मचारियों को बुलाकर पेड़ की एक तरफ की शाखाएं कटवाकर...
मोहाली के फेज़ 5 में पेड़ की बेतरतीब कटाई के बाद मार्केट की पार्किंग में फेंकी टहनियां।-निस
Advertisement

फेज़ 5 मार्केट में एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान का बोर्ड दिखाने के लिए मार्केट पार्किंग में लगे विशाल पेड़ की कथित तौर पर अवैध छंटाई की गई। उसने अपने कर्मचारियों को बुलाकर पेड़ की एक तरफ की शाखाएं कटवाकर पार्किंग में ही फैला दीं। घटना की सूचना मिलते ही मोहाली नगर निगम के अधिकारी तुरंत हरकत में आए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुकानदार को नोटिस जारी कर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मार्केटों में पेड़ों की इस तरह मनमानी छंटाई के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

Advertisement

गलत ढंग से छंटाई करने पर पेड़ असंतुलित होकर एक तरफ झुक जाते हैं और कई बार गिर भी जाते हैं, जिससे लोगों और संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। इस पेड़ को भी केवल एक तरफ से काटा गया है, जिससे भविष्य में इसके गिरने का खतरा पैदा हो गया है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी नागरिक को अपने स्तर पर सरकारी पेड़ों की छंटाई करने की मनाही है। यदि कहीं पेड़ों से संबंधित कोई समस्या आती है तो सीधे नगर निगम से संपर्क किया जाए।

Advertisement
Show comments