मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालका-शिमला हाईवे पर अवैध कट बंद

पुलिस ने ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत करवाई, साइन बोर्ड भी लगाए
कालका-शिमला हाईवे पर अवैध कट बंद करती यातायात पुलिस। -हप्र
Advertisement
पंचकूला जिला में सड़क सुरक्षा और बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख स्थानों और व्यस्त चौराहों पर नये ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाए गए।

इन बोर्डों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े बेहद अहम संदेश दिए गए, जिनमें शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्पीड लिमिट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, यातायात संकेतों का पालन करें जैसी चेतावनियां अंकित की गई हैं।

Advertisement

बारिश के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर ट्रैफिक लाइट्स खराब हो गई थीं। इनकी तकनीकी मरम्मत का कार्य त्वरित प्रभाव से करवाया गया ताकि ट्रैफिक मूवमेंट बाधित न हो और दुर्घटनाओं का खतरा कम किया जा सके।

हाईवे पर मौजूद कई अवैध कट्स की पहचान की गई थी, जिनके चलते वाहन चालक गलत साइड से आ-जा रहे थे और हादसों की आशंका बनी रहती थी। ऐसे सभी अवैध कट्स को भी अभियान चलाकर तुरंत बंद करवाया गया। यह कदम सड़क सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि इनसे अकसर सड़क दुर्घटनाएं होती थीं।

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि पंचकूला पुलिस केवल चालान काटने की नीति पर नहीं बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा की संस्कृति विकसित करने पर काम कर रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कैंपेन, बोर्ड और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

 

Advertisement