12 आपराधिक मामलों में शामिल बाप-बेटे का अवैध निर्माण गिराया
मोहाली, 14 जुलाई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने सोमवार को थाना बलौंगी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव जुझार नगर में नशा तस्कर के अवैध निर्माण को गिरा दिया। यह कार्रवाई एनडीपीएस व आबकारी एक्ट सहित 12 आपराधिक मामलों में कथित तौर पर शामिल बाप-बेटे के खिलाफ की गई है। सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (एसएसपी) हरमन दीप सिंह हंस ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के निवेदन के जवाब में गैर कानूनी निर्माण को गिराया गया है। उक्त बाप बेटे ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जा कर निर्माण कर लिया था जिसको ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग ने गिराने के लिए जिला पुलिस से मदद मांगी थी। एसएसपी हंस ने बताया कि आरोपी मलकीत सिंह के खिलाफ वर्ष 2018 से 2024 तक 7 मामले दर्ज थे इनमें एनडीपीएस एक्ट के अधीन दो, आबकारी एक्ट के अधीन तीन और आईपीसी के अधीन दो अन्य मामले शामिल थे। यह सभी मामले थाना बलौंगी में दर्ज है। वहीं, उसके बेटे हैप्पी के नाम पर बलौंगी पुलिस स्टेशन में वर्ष 2018 से 2025 के बीच पांच एफआईआर दर्ज हुई है। इनमें एनडीपीएस एक्ट के अधीन दो, आबकारी एक्ट के अधीन एक और एक आईपीसी के अधीन व एक बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत शामिल है।