‘मन पर काबू पा लेने से नहीं रहता डर’
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ए में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ ने कथा के तीसरे दिन जीवन में पाप एवं पुण्य के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन में मन को...
Advertisement
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ए में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ ने कथा के तीसरे दिन जीवन में पाप एवं पुण्य के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन में मन को समझाना बहुत ही मुश्किल है परंतु जो व्यक्ति मन पर नियंत्रण पा लेता है उसे फिर किसी भी प्रकार का डर नहीं रहता। जो भी भाव लेकर कथा में आते हैं वे वही कृपा लेकर जाते हैं। कल कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×