सीवरेज कनेक्शन की समस्या तुरंत हल नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट
सेक्टर-65-ए की बल्क मार्केट और आसपास के क्षेत्र में सीवरेज कनेक्शन की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। यहां पिछले चार-पांच साल से गंदे पानी और सीवरेज जाम की दिक्कत बनी हुई है। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहने से बदबू फैलती है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के समय हालात और बिगड़ जाते हैं।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने गमाडा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 से सेक्टर-76 से 80 के साथ सीवरेज लाइन जोड़ने का काम लंबित पड़ा है। नगर निगम की ओर से कई बार डीओ लेटर लिखे गए, लेकिन गमाडा के अधिकारियों ने न तो जवाब दिया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की।
बेदी ने बताया कि सीवरेज जाम के कारण नगर निगम को बार-बार गाड़ियां भेजकर सफाई करवानी पड़ती है, जिस पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। उन्होंने इसे जनता के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, लेकिन जब तक गमाडा कनेक्शन नहीं जोड़ता, समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं। व्यापारियों ने भी कहा कि गंदगी के कारण ग्राहक बाजार आने से कतराते हैं, जिससे कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा रोष प्रदर्शन करेंगे।
डिप्टी मेयर ने गमाडा को सख्त चेतावनी दी कि यदि तुरंत सीवरेज कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो अदालत का दरवाजा खटखटाने में देर नहीं करेंगे।