15 दिनों में नहीं दी गई कूड़े के लिए जगह, तो देंगे धरना
मोहाली, 13 जून (निस)
मोहाली में रोजाना पैदा हो रहे सैकड़ों टन कूड़े और उसके प्रबंधन की महत्वपूर्ण समस्या को लेकर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के मुख्य प्रशासक को चेतावनी भरा पत्र लिखा है। आज डिप्टी मेयर ने मुख्य प्रशासक विशेष सरंगल से मुलाकात की और उन्हें यह पत्र सौंपा। डिप्टी मेयर ने हालांकि यह भी कहा कि मुख्य प्रशासक ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट लेकर इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाएंगे। इस पत्र के जरिए बेदी ने चेतावनी दी है कि यदि गमाडा आने वाले 15 कार्यदिवसों के भीतर मोहाली में कूड़ा फेंकने के लिए नगर निगम को जगह उपलब्ध नहीं करवाता तो वह गमाडा के मुख्य प्रशासक के दफ्तर के आगे धरना देने के लिए मजबूर होंगे। बेदी ने अपने पत्र में दर्शाया है कि निगम द्वारा पहले फेज 8बी के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का रखरखाव किया जाता था, लेकिन अदालत के निर्देशों के कारण इस स्थान को पिछले एक साल से अधिक समय से बंद कर दिया गया है।