Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गलत लेन-देन का सबूत दिखाया जाए, मैं इस्तीफा दे दूंगा : बलजीत सिंह

राजीव तनेजा/हप्र मोहाली, 29 दिसंबर मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहरा गया है और अब यह मामला एसडीएम मोहाली के दफ्तर तक पहुंच चुका है। वर्तमान अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विपक्षी पार्टी द्वारा लगाए गए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में रविवार को पत्रकारवार्ता में जानकारी देते मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र

मोहाली, 29 दिसंबर

Advertisement

मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहरा गया है और अब यह मामला एसडीएम मोहाली के दफ्तर तक पहुंच चुका है। वर्तमान अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विपक्षी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यदि पद पर रहते हुए कोई गलत लेन-देन किया है, तो वह इसका सबूत दिखाएं, और वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे।

Advertisement

रविवार को मोहाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उद्योगों के धनाढ्य गुट द्वारा छोटी इकाइयों को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 27 दिसंबर 2024 को विपक्षी गुट और उनके समर्थकों ने एमआईए पर बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश की और कार्यालय में हमले का प्रयास किया। इस दौरान एक सम्मानित सदस्य की पगड़ी उतारकर उनका अपमान किया गया। बलजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले एक साल से अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और उनकी टीम औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 6 अगस्त 2024 को करीब 80-90% सदस्यों ने उन्हें दूसरे साल के लिए फिर से अध्यक्ष चुना है, लेकिन विपक्ष इसे हजम नहीं कर पा रहा।

बलजीत सिंह ने आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रशासन से संपर्क किया गया है। एसडीएम कार्यालय ने यह सलाह दी है कि चुनाव से पहले उपनियमों में संशोधन किया जाए, ताकि उद्योगों की तीन श्रेणियों का सही प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।

सभी आरोप बेबुनियाद : मुकेश बंसल

निलंबित सदस्य मुकेश बंसल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और दावा किया कि उन्होंने खुद मारपीट का शिकार हुए हैं। बंसल ने कहा कि वह चुनावों के बारे में चर्चा करने आए थे और किसी की पगड़ी नहीं उतारी थी, यह आरोप पूरी तरह से गलत है।

Advertisement
×