Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

20 तक भुगतान न हुआ तो होगा करेंगे विकास कार्य ठप

ठेकेदारों का सरकार पर फूटा गुस्सा, कहा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
3 ,बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए।
Advertisement

बीबीएन, 11अप्रैल (निस )

Advertisement

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने लंबित भुगतानों की अनदेखी से तंग आकर सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ आंदोलन की चेतावनी दी है। नालागढ़ में जोरदार रोष रैली निकालकर ठेकेदारों ने ऐलान किया कि अगर 20 तारीख तक उनके बकाया भुगतान नहीं दिए गए, तो वे सभी विकास कार्य ठप कर देंगे और परिवार, मजदूरों व मशीनों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने गुस्से में कहा-पिछले 7-8 महीनों से हमारा पैसा अटका है। कारोबार ठप हो चुके हैं। बैंक का ब्याज हमें खा रहा है, और घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों ने 31 मार्च तक भुगतान की आस लगाई थी, जैसा पहले होता था, लेकिन इस बार भी सरकार ने निराश किया। ठाकुर ने चेतावनी दी कि 20 अप्रैल तकउनका भुगतान नहीं हुआ तो कोई मशीन नहीं चलेगी, कोई कार्य नहीं होगा। वे सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ सड़कों पर होंगे। कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के जरिए मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

Advertisement

कांट्रेक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कश्मीरी लाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 6 महीने से वित्तीय विभाग ने भुगतान रोक रखा है। मार्च में उम्मीद थी, लेकिन बिल वापस भेज दिए गए। इससे ठेकेदारों के मजदूर, वेंडर और सप्लायर परेशान हैं। पेट्रोल पंपों से डीजल नहीं मिल रहा, सामान उधार बंद हो चुका है, और ठेकेदार अपनी जेब से खर्च करने को मजबूर हैं।

Advertisement
×