मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IAS अमनीत पी. कुमार ने दिवंगत पति IPS वाई. पूरन कुमार का फोन और लैपटॉप लौटाने की मांग की

IPS Y Puran Kumar Case: हरियाणा की वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ की अदालत में याचिका दायर कर अपने दिवंगत पति IPS वाई. पूरन कुमार का मोबाइल फोन और लैपटॉप वापस दिलाने की मांग की है। यह...
Advertisement

IPS Y Puran Kumar Case: हरियाणा की वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ की अदालत में याचिका दायर कर अपने दिवंगत पति IPS वाई. पूरन कुमार का मोबाइल फोन और लैपटॉप वापस दिलाने की मांग की है। यह दोनों उपकरण पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच के दौरान जब्त किए थे।

अदालत ने इस आवेदन पर चंडीगढ़ पुलिस सहित सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, IPS अधिकारी के परिवार ने अदालत के आदेश के बाद लैपटॉप पुलिस को सौंपा था, लेकिन इससे पहले उन्होंने उसे देने में कुछ देरी की थी। पुलिस का कहना है कि यह लैपटॉप एक अहम सबूत है, क्योंकि इसे अधिकारी ने अपना अंतिम नोट टाइप करने के लिए इस्तेमाल किया था।

पुलिस ने बताया कि यह लैपटॉप CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भेजा जाना है, ताकि नोट की प्रामाणिकता, फिंगरप्रिंट और ईमेल अकाउंट्स की जांच की जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने वाई. पूरन कुमार के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

गौरतलब है कि 2001 बैच के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की 7 अक्तूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास पर गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था।

मृतक अधिकारी ने अपने सुसाइड नोट में 16 वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों के नाम दर्ज किए थे, जिन पर उन्होंने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी रखे हुए है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsChandigarh policeHindi NewsIAS officer Amneet P KumarIAS अधिकारी अमनीत पी कुमारIPS suicide caseIPS Y. Puran Kumar caseआईपीएस आत्महत्या मामलाआईपीएस वाई पूरन कुमार केसचंडीगढ़ पुलिसचंडीगढ़ समाचारहिंदी समाचार
Show comments