पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) के नवनिर्वाचित प्रधान गौरव वीर सिंह सोहल, उपाध्यक्ष अश्मीत सिंह, सचिव अभिषेक डागर, कार्यकारिणी सदस्य बायोफिजिक्स की आकांक्षा ठाकुर, पीयू-आईएसएसआर की किस्मत पल्सरा, लॉ की प्रिया, डिफेंस स्टडीज के रवकरण सिंह और स्टेटस्टिक्स विभाग के शिवनंदन रिखी ने यहां आयोजित दो शपथ ग्रहण समारोहों में पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर एवं एबीवीपी के वीरेंद्र सोलंकी मौजूद रहे।छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने पीयू में ऐतिहासिक जीत के लिए एबीवीपी और परिषद अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने कन्याकुमारी से लद्दाख तक एबीवीपी के उत्थान पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिषद से पीयू के छात्रों के कल्याण के लिए ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करने, शैक्षणिक विकास के अवसर पैदा करने और परिसर में नेतृत्व और सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने एबीवीपी महामंत्री गौरव अत्री और पूर्व सीनेटर लाजवंत सिंह विर्क को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी की जीत इस्लामाबाद तक गूंजेंगी। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में पहली बार मिली जीत कोई मामूली बात नहीं है, यह जीत आगे भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी को प्रधानी पाने में 48 वर्ष लग गये। अब जीत की शुरुआत हुई है तो जीत की लड़ी नहीं टूटेगी। उन्होंने पीयू में एथलीट ट्रैक बनाने पर विशेष जोर दिया, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों से जुड़ें और नशे से टूटें। उन्होंने कहा कि वे इसके लिये गृह मंत्रालय से बात करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैंपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए। लेकिन जहां पर वामपंथी, लेनिन या माओवादी विचारधारा वाले होंगे, वहां पर लड़ाई होगी ही। उन्होंने उनकी तुलना शुंभ-निशुंभ से की।शपथ ग्रहण के मौके पर कुलपति प्रो. रेणु विग, डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू प्रो. नमिता गुप्ता, एसोसिएट डीन नरेश कुमार, संकाय सदस्यों, छात्रों और अधिकारी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. रेणु विग ने पीयू छात्र परिषद और डीआर पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने परिवारों, विश्वविद्यालय, अपने शहर, गांव और राज्य को अपनी उपलब्धियों पर गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने परिषद से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, नशामुक्त परिसर, छेड़छाड़ जैसे मुद्दों से छात्र सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने और परिसर में एक स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण के लिए काम करने का आह्वान किया। प्रो. विग ने निर्वाचित छात्र परिषद से छात्र सशक्तीकरण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए अनुशासन, उत्तरदायित्व, नेतृत्व और सेवा के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि परिषद को सम्मान, अनुशासन और उत्तरदायित्व का वातावरण बनाते हुए छात्रों के समग्र कल्याण के लिए समर्पित होना चाहिए।