व्यापारियों को परेशानी नहीं आने दूंगी : नीना मित्तल
विधायक नीना मित्तल ने कहा कि यह ओवरब्रिज महिंदर गंज बाजार के व्यापारियों के लिए जीवन रेखा बन चुका है। निर्माण कार्य के दौरान बाजार का संपर्क जीटी रोड से कट गया था, जिससे व्यापार लगभग ठप हो गया और दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। अब ब्रिज के चालू होने से न केवल स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि सरहिंद की ओर से आने वाले दर्जनों गांवों के लोग सीधे बाजार तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
दुकानदारों ने इस पहल के लिए विधायक मित्तल का आभार जताया और कहा कि वर्षों से अधर में लटका यह प्रोजेक्ट उनके प्रयासों से ही पूरा हो पाया है।
इस अवसर पर सचिन मित्तल, शालू बंसल, गुरमीत सिंह, सोहन लाल ढींगरा, संजीव मित्तल, पंकज मित्तल, अशोक चावला, दारा सिंह, जगदीप सिंह अलूणा, संदीप बावा, रतनेश जिंदल समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।