करवाने आये हैं उपचार... पंखा लाने को लाचार
उनभ अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 13 जुलाई
प्रदेश की मिनी राजधानी कहे जाने वाले पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए वार्डों मेें भर्ती होने वाले मरीज अपना पंखा साथ लेकर आने को मजबूर हैं। ऐसा वार्डों में लगे एयर कंडीशनर काफी समय से खराब होने के कारण हो रहा है। इससे अस्पताल प्रशासन की अच्छी खासी फजीहत हो रही है।
पंचकूला का सामान्य अस्पताल पंचकूला जिले के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और यूटी के साथ लगते क्षेत्रों के मरीजों के लिए अच्छी खासी अहमियत रखता है, जहां रोजाना हजारों लोग उपचार के लिए आते हैं, लेकिन मरीजों और उनके तीमारदारों को यहां सुविधाए नहीं मिल रही हैं जिससे उनमें रोष पाया जा रहा है।
अस्पताल परिसर के डी ब्लाक की तीसरी मंजिल में स्थित जरनल वार्ड में टांग का आॅपरेशन करवाने के बाद भर्ती हुए पंचकूला के मोगीनंद के जगविंद्र सिंह ने बताया कि वह गत 1 जुलाई से यहां उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड में एसी तो है, लेकिन वह चलता नहीं है जिससे गर्मी से बचने के लिए वह खुद का पंखा वार्ड में चला कर अपना और दूसरे मरीजों को गर्मी से राहत दिला रहे हैं।
इसी प्रकार पित्ते की पथरी का आॅपरेशन करवाने के बाद वार्ड में भर्ती हुई कांता घई ने कहा कि यहां पर एसी नहीं चलते, हालांकि वार्ड के बाहर एसी चलाने का शेड्यूल लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही झलक रही है। उन्होंने कहा कि वह खुद का पंखा वार्ड में चला रही हैं।
पंचकूला के सेक्टर 14 की दीपा और सेक्टर 28 की ममता का भी यही कहना है कि अस्पताल का एसी खराब होने की जानकारी विभाग को दी गई, लेकिन ठीक करने के लिए कोई नहीं आया। इस कारण वह खुद का पंखा चला कर गर्मी से राहत पा रही हैं।
यहां आने वाले अधिकतर मरीजों का कहना है कि एक तो वे अपनी बीमारी से परेशान हैं, ऊपर से सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
एसी पुराने, चार करोड़ का नया बजट मंजूर : डा. सैनी
इस मामले के बारे में पंचकूला अस्पताल के मेटेनेंस इंचार्ज डा. राजेंद्र सैनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि एसी पुराने हो गए हैं और करीब चार करोड़ नया बजट मंजूर हुआ है और शीघ्र ही उपकरण बदले जायेंगे।
ऐसे हालात सरकार की नाकामी : चंद्रमोहन
पंचकूला के विधायक और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि सरकार पंचकूला शहर की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कागजों में पिछले 10 साल से विकास हो रहा है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी न चलना और मरीजों का खुद का पंखा लाना सरकार की नाकामी की ओर इशारा कर रहा है।