डेराबस्सी में शुरू हुआ ‘मैं हूं अकाली’ अभियान
पूर्व विधायक एनके शर्मा ने गाड़ियों पर स्टिकर लगाकर किया रवाना
डेराबस्सी विधानसभा हलके में अकाली दल की मजबूती और संगठन के विस्तार को लेकर चलाए गए अभियान के तहत पूर्व विधायक एनके शर्मा ने शुक्रवार को जीरकपुर से ‘मैं हूं अकाली’ अभियान की शुरुआत की। प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा की गई थी। इसको आगे बढ़ाते हुए अकाली दल के कोषाध्यक्ष एनके शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में संगठन की मजबूती के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अब गाड़ियों तथा अन्य वाहनों पर स्टिकर लगाकर कार्यकर्ताओं को नई पहचान दी जा रही है। शर्मा ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के तमाम पदाधिकारी व नेता नए लोगों को अपने साथ जोड़ते हुए गाड़ियों पर स्टिकर लगाएंगे।
इससे कार्यकर्ताओं का न केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि पार्टी भी मजबूत होगी। इस अवसर पर मोहाली जिला योजना बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, राजिंदर सिंह ईस्सापुर, मनजीत सिंह मलिकपुर, कर्मपाल सिंह, रघबीर सिंह, दिलबाग सिंह, सुखदीप सिंह, अनिल राणा, संजीव संजू समेत कई गणमान्य मौजूद थे।