मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू की प्रोफेसर की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल की प्रोफेसर सीमा गोयल की हत्या में पुलिस ने उसके पति बीबी गोयल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। चार साल पहले 2021 में दिवाली की रात वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस...
Advertisement

Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल की प्रोफेसर सीमा गोयल की हत्या में पुलिस ने उसके पति बीबी गोयल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। चार साल पहले 2021 में दिवाली की रात वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बीबी गोयल को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सीमा गोयल की हत्या से जुड़ी हर कड़ी प्रो. बीबी गोयल के इर्द-गिर्द घूम रही थी। उस रात घर पर सीमा गोयल के अलावा सिर्फ प्रो. बीबी गोयल ही मौजूद थे। प्रोफेसर की बेटी पारूल ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दिवाली से एक दिन पहले माता-पिता में झगड़ा हुआ था। जब सीमा गोयल की हत्या हुई थी, उस दौरान पारूल घर पर नहीं थी। सीमा की हत्या के बारे में पारुल को उसके मामा दीप ने फोन कर सूचना दी। सेक्टर- 11 थाना पुलिस ने सीमा गोयल के पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया था कि कोई जबरन घर में दाखिल नहीं हुआ था। संबंधित क्षेत्र का मोबाइल डंप डाटा और रिश्तेदारों और जानकारों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए थे। तकनीकी स्तर पर काफी तलाश के बावजूद मृतका का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर बीबी गोयल और उनकी बेटी पारूल का दिल्ली में ब्रेन मैपिंग टेस्ट (बीईओएस) करवाया था। सीएफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफेसर के घर के दरवाजे की जाली अंदर से ही कटी थी, जबकि प्रोफेसर का दावा था कि किसी ने बाहर से जालियां काटीं और फिर कुंडी खोलकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस को मौके से आरोपी का एक बाल तक बरामद नहीं हुआ। पुलिस की शक की सुई लगातार प्रोफेसर बीबी गोयल की तरफ घूम रही थी। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Advertisement
Show comments