मोहाली, 29 जनवरी (हप्र)
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के हस्तक्षेप के बाद मोहाली सहित पंजाब के दस जिलों में अवैध ग्रेहाउंड डॉग (शिकारी कुत्तों) की रेस को रोक दिया गया है। पेटा ने सभी जिलों के एसएसपी को यह रेस रोकने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मोहाली में होने वाली शिकारी कुत्तों की रेस को एसएसपी दीपक पारीक के निर्देशों के बाद रोक दिया गया है। यह रेस कई स्थानों पर आयोजित की गई थी। तीन रेसों के लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है। 19 से 26 जनवरी तक मोहाली के चप्पड़चिड़ी खुर्द, गांव कैलों , फतेहगढ़ साहिब के गांव हवारा, मालेरकोटला के गांव लसोई, रूपनगर के गांव मोरिंडा, लुधियाना शहर के गांव घलोटी और गांव ककराला कलां व 28 जनवरी को लुधियाना ग्रामीण के जगराओं के गांव कमालपुरा में शकारी कुत्तों की रेस होनी थी।
इन रेसों का पता चलने पर पेटा इंडिया ने संबंधित जिलों के एसएसपी का तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस के हस्तक्षेप के कारण दस नियोजित दौड़ रद्द कर दी गई, जिससे अनगिनत ग्रेहाउंड क्रूरता से बच गए। पेटा इंडिया ने एसएसपी से कार्यक्रम के आयोजकों और प्रतिभागियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। ग्रेहाउंड रेसिंग में कुत्तों को इतनी खतरनाक गति से दौड़ने के लिए मजबूर किया जाता है कि इससे उनके शरीर पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है, जिससे अक्सर उन्हें चोट लग जाती है या उनकी मृत्यु हो जाती है। पेटा इंडिया क्रूएल्टी रिस्पांस लीगल एडवाइजर और एसोसिएट डायरेक्टर मीत अशर ने कहा कि ग्रेहाउंड को अक्सर चोट या मौत के लिए दौड़ाया जाता है। कुत्तों को दौड़ के लिए मजबूर करना स्वाभाविक रूप से क्रूरता है।