एचएस लक्की ने प्रशासक से की मुलाकात, उठाए शहर के प्रमुख मुद्दे
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने बुधवार को पंजाब राजभवन में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ से संबंधित कई महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान लक्की ने हाल ही में शहर में धार्मिक स्थलों को गिराने के प्रस्ताव से उपजे जनाक्रोश को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस प्रकार के मामलों में संवेदनशील और समावेशी दृष्टिकोण अपनाया जाए ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द और जनविश्वास बना रहे।
इसके अलावा, उन्होंने नगर निगम चंडीगढ़ को मिलने वाली लंबित और अपर्याप्त धनराशि के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने नगर निगम की सुचारू कार्यप्रणाली और जनसेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समय पर आर्थिक सहायता की आवश्यकता पर बल दिया। शहर में नियम के अधीन आने वाली सड़कों की स्थिति की भी चर्चा की ।
लक्की ने लाल डोरा क्षेत्र के बाहर के निर्माण को नियमित करने, लैंड पूलिंग, शेयर वाइज रजिस्ट्री, हाउसिंग बोर्ड के निवासियों और उद्योगपतियों को भेजे गए नोटिस जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को भी राज्यपाल के समक्ष रखा। उन्होंने चंडीगढ़ के समग्र और समावेशी विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें तत्काल प्रशासनिक ध्यान और आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन की आवश्यकता है ताकि नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।
लक्की ने कहा कि राज्यपाल कटारिया ने सभी मुद्दों को गंभीरता और सहानुभूति से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।