Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं की अदृश्य नींव हैं अस्पताल प्रशासक : प्रो. संजय जैन

पीजीआई में हार्ट 2025 का समापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ पीजीआई में 'हार्ट 2025' के समापन पर मुख्य अतिथि प्रो. संजय जैन और अन्य अतिथि मेजर गुरु प्रसाद को सम्मानित करते हुए। -ट्रिब्यून
Advertisement

रोहतक, 27 अप्रैल (ट्रिन्यू)

पीजीआई के अस्पताल प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'हार्ट 2025' के समापन के साथ अस्पताल प्रबंधन के क्षेत्र में नए विचारों और नवाचारों का मंच तैयार हुआ। देशभर के 90 मेडिकल कॉलेजों से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक आयोजन बना दिया।

Advertisement

समापन समारोह में मुख्य अतिथि, पीजीआई के डीन (अनुसंधान) व आंतरिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. संजय जैन ने अस्पताल प्रबंधन की अदृश्य, लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भले ही सराहा जाता है, लेकिन असली नायक वे प्रशासक हैं, जो पर्दे के पीछे से स्वास्थ्य सेवाओं की नींव मजबूत करते हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद उनका समर्पण व्यवस्था को जीवित रखता है।

सम्मेलन में श्रेष्ठ शोध कार्यों को भी सम्मानित किया गया। गैर-विद्यार्थी श्रेणी में डॉ. गुरु प्रसाद थिमैया (सीडीएसआईएमईआर, बेंगलुरु) और विद्यार्थी वर्ग में डॉ. आसिया अत्तर (सिम्बायोसिस) ने पहला स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रस्तुतियों में भी कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए।

अंतिम दिन 'ऑस्क द लीडर्स' सत्र में पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे, प्रो. एके गुप्ता (एम्स बठिंडा), डॉ. जसबीर सिंह और प्रो. विपिन कौशल जैसे दिग्गजों ने युवा पेशेवरों से सीधा संवाद कर उनके विचारों को दिशा दी।

आयोजन अध्यक्ष प्रो. विपिन कौशल ने कहा कि हार्ट 2025 ने अस्पताल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग, नवाचार और मानवता के मूल्यों को मजबूती से स्थापित करने का कार्य किया है। आयोजन सचिव डॉ. पंकज अरोड़ा ने सम्मेलन के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अस्पताल प्रशासन के बदलते परिदृश्य में एक मील का पत्थर करार दिया।

Advertisement
×