मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Honouring Excellence: 20 वर्षों की मेहनत को मिला सम्मान, परमजोत कौर भाटिया को मिला चंडीगढ़ एमिनेंस अवॉर्ड

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू) एंटरप्रेन्योर परमजोत कौर भाटिया को बीते दिनों चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ एमिनेंस अवॉर्ड से नवाजा है। परमजोत कौर भाटिया को यह सम्मान...
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)

एंटरप्रेन्योर परमजोत कौर भाटिया को बीते दिनों चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ एमिनेंस अवॉर्ड से नवाजा है। परमजोत कौर भाटिया को यह सम्मान टेलीकॉम और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चैलेंजिंग इंडस्ट्रीज में उनकी 20 सालों की मेहनत के लिए दिया गया।

Advertisement

वे स्टैंडर्ड ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (एसजीएफएस) की मैनेजिंग पार्टनर हैं और उनकी लीडरशिप में कंपनी ने एयरटेल और रिलायंस टेलिकॉम जैसे टेलीकॉम जाइंट्स के साथ लॉन्ग- टर्म पार्टनरशिप्स बनाई है। उनकी कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में इनोवेशन, स्टेबिलिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस को बैलेंस करके नए बेंचमार्क सेट किए।

टेलीकॉम के अलावा परमजोत कौर ने सुखम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में भी एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम किया है। सुखम एक जानी मानी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जो क्वालिटी कंस्ट्रक्शन और कस्टमर को प्रमुखता देने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती है।

Advertisement
Show comments