मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला सेक्टर 4 में रंगों से सजी होली मिलन की महफिल

चंडीगढ़, 16 मार्च (ट्रिन्यू) पंचकूला के सेक्टर 4 में इस साल होली का जश्न कुछ खास ही था। सेक्टरवासियों ने सीनू खन्ना और डिम्पल मलिक के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें रंग, गुलाल और हंसी-खुशी का समंदर...
Advertisement

चंडीगढ़, 16 मार्च (ट्रिन्यू)

पंचकूला के सेक्टर 4 में इस साल होली का जश्न कुछ खास ही था। सेक्टरवासियों ने सीनू खन्ना और डिम्पल मलिक के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें रंग, गुलाल और हंसी-खुशी का समंदर बहता नजर आया।

Advertisement

समारोह की शुरुआत होते ही वातावरण रंगों से भर गया। सभी ने एक-दूसरे पर रंग डालकर और पारंपरिक होली गीतों पर थिरकते हुए इस दिन को यादगार बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया और हर तरफ हंसी और उल्लास की गूंज सुनाई दी।

सभी ने दिल खोलकर एक-दूसरे से गले मिलकर इस पर्व को मनाया। सीनू खन्ना और डिम्पल मलिक ने अपने प्रयासों से न सिर्फ इस आयोजन को सफल बनाया, बल्कि सामूहिक भावना को भी प्रगाढ़ किया। यह महज एक उत्सव नहीं, बल्कि भाईचारे और एकता का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम में जब संगीत की धुनों पर लोगों ने नृत्य किया, तो सेक्टर का माहौल बिल्कुल जैसे रंगों से भरी एक जादुई दुनिया बन गया।

Advertisement
Show comments