एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को समिति के संरक्षक विजय बंसल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट को दोबारा से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विगत् 27 अक्तूबर, 2016 को केंद्र सरकार ने पिंजौर स्थित एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट को बंद किया था। इसी के विरोध में लगातार प्रत्येक वर्ष एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति, एचएमटी फैक्टरी के पूर्व कर्मचारी और स्थानीय लोग 27 अक्तूबर को काला दिवस मनाते हैं। सोमवार को भी दर्जनों लोगों ने इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस नेता नरेश मान, पूर्व सरपंच मदनलाल, पूर्व सरपंच रामपाल धीमान, वीरेंद्र राणा, सुशीला, सुरेंद्र बंसल, रामवीर, सदरु खान, गुरुप्यारा डोड, महेंद्र खुह वाला, सुरेंद्र बिल्ला सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
विजय बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 9 वर्ष पूर्व बिना किसी नीति और बिना किसी योजना के एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर लाखों लोगों की रोजी-रोटी छीन कर फैक्टरी को बंद करने का काम किया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पिंजौर, कालका वासियों को एचएमटी ट्रैक्टर फैक्टरी दोबारा चालू करने का वादा किया था लेकिन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद भी बीजेपी ने चुनावी वादा पूरा नहीं किया।

