Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आयुर्वेद और आधुनिक जीवनशैली का संगम बनी हर्बल वर्कशॉप

सेंट स्टीफंस स्कूल, सेक्टर 45-बी चंडीगढ़ में शनिवार को ‘हर्बल लिटरेसी वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हर्बल पौधों के औषधीय उपयोग, संरक्षण और उनकी वैज्ञानिक समझ को बढ़ावा देना था। स्कूल के प्रिंसिपल जॉन ज़ेवियर ने कहा कि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर 45 बी स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल में आयोजित हर्बल लिटरेसी वर्कशॉप के दौरान प्रस्तुति देते हुए विशेषज्ञ। -हप्र
Advertisement

सेंट स्टीफंस स्कूल, सेक्टर 45-बी चंडीगढ़ में शनिवार को ‘हर्बल लिटरेसी वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हर्बल पौधों के औषधीय उपयोग, संरक्षण और उनकी वैज्ञानिक समझ को बढ़ावा देना था।

स्कूल के प्रिंसिपल जॉन ज़ेवियर ने कहा कि आज ‘हर्बल लिटरेसी’ केवल जानकारी नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने हर्बल संसाधनों के संरक्षण और उनके विवेकपूर्ण उपयोग को टिकाऊ भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

Advertisement

आयुर्वेदिक परंपराओं के विशेषज्ञ डॉ. राजीव कपिला ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय ज्ञान का वह खजाना है, जो स्वास्थ्य को प्रकृति से जोड़ता है। उन्होंने वात, पित्त और कफ जैसे तीन दोषों की अवधारणा को सरल शब्दों में समझाया और बताया कि इनका संतुलन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने गिलोय, नीम, शतावरी, अमरबेल और शिवलिंगी जैसी जड़ी-बूटियों के औषधीय गुणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भू-आंवला पीलिया के उपचार में उपयोगी है, करेला प्राकृतिक इंसुलिन का कार्य करता है, जबकि मोरिंगा (सहजन) को उन्होंने ‘ग्रीन मल्टीविटामिन’ बताया।

महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अशोक वृक्ष और शिवलिंगी बीज को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. कपिला ने कहा कि आधुनिक रसोईघर एक ‘आयुर्वेदिक लैब’ बन सकता है, जहां मसालों, अनाज और हर्बल सामग्रियों का सही उपयोग शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने खानपान में अनुशासन और मौसमी फलों-सब्जियों के सेवन को सर्वोत्तम आयुर्वेदिक अभ्यास बताया।

स्कूल के हर्बल एजुकेटर ओम प्रकाश ने हरसिंगार, मसाला तुलसी, वैजयंती और सर्पगंधा जैसे पौधों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को इन पौधों की पहचान और उपयोग सिखाना ‘हर्बल लिटरेसी’ की असली शुरुआत है। वर्कशॉप में 100 फीसदी हर्बल लिटरेसी मिशन के तहत स्कूल के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीनियर एक्टिविटीज़ कोऑर्डिनेटर सुमन मल्होत्रा, सीमा गुप्ता, हरजीत कौर और पूजा शर्मा समेत अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×