जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए चंडीगढ़ से पौंटा साहिब, देहरादून, पंचकूला, नाहन, कालका और शहजादपुर आदि मार्गों पर पहले की भांति आईएसबीटी सेक्टर-17 से सार्वजनिक बसों का संचालन पुन: शुरू करने की मांग रखी। इस पर ज्ञानचंद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात कर उचित समाधान करवाएंगे। इसके अलावा, पंचकूला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने कई विकास कार्यों के लिए ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, राकेश वाल्मीकि, धर्मेंद्र संधू, बरवाला से सरपंच ओम सिंह राणा, बीडीसी मेंबर संजीव चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा चौधरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल महामंत्री राहुल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र डाबला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।