Healthcare Innovation मरीजों के लिए 30 सितंबर तक मुफ्त रोबोटिक तकनीक
उन्नत चिकित्सा तकनीक को हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से नई पहल की गई है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अब तक 1000 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर घोषणा की गई कि ‘पार्क महोत्सव’ के तहत मरीजों को 30 सितंबर तक रोबोटिक तकनीक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जरूरतमंद भी अत्याधुनिक इलाज का लाभ उठा सकें।
डायरेक्टर, आर्थोपेडिक्स और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा ने बताया कि इसी मौके पर रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सेंटर क्षेत्र में आर्थोपेडिक उपचार को नई दिशा देगा। 20 वर्षों के अनुभव और 25,000 से अधिक सफल जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी करने का रिकॉर्ड रखने वाले डॉ. सलूजा ने जानकारी दी कि मोहाली का पार्क अस्पताल उत्तर भारत का एकमात्र संस्थान है, जो रोबो सूट, रोबो आई और रोबोटिक आर्म जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन तकनीकों से सर्जरी अधिक सटीक और परिणामोन्मुख हो जाती है।
इस मौके पर पार्क हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ-नॉर्थ आशीष चड्ढा ने बताया कि उनका नेटवर्क वर्तमान में 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टरों के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि मोहाली का अस्पताल अब ईसीएचएस, सीजीएचएस, ईएसआई, सीएपीएफ, आयुष्मान भारत और सभी प्रमुख टीपीए व कॉरपोरेट्स से सूचीबद्ध है, जिससे मरीजों को कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध होगी।