Healthcare Award हृदय सर्जरी में क्रांतिकारी नवाचारों के लिए डॉ. एचएस बेदी सम्मानित
Healthcare Award देश के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिंदर सिंह बेदी को कार्डियोवैस्कुलर साइंस के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित वॉयस ऑफ हेल्थकेयर–बीट 2025 समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें देशभर के अग्रणी चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हुए।
डॉ. बेदी, जो मोहाली स्थित पार्क हॉस्पिटल में कार्डियोवैस्कुलर साइंस डायरेक्टर हैं, को वैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी में उनके अग्रणी नवाचारों के लिए यह सम्मान मिला। उनके नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में तीन बार रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने ‘बीटिंग हार्ट सर्जरी’ तकनीक को विकसित और लोकप्रिय बनाया, जिसने हृदय सर्जरी के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा है। इस तकनीक से सर्जरी का जोखिम और खर्च दोनों कम हुए हैं, जिससे जटिल हृदय उपचार अब आम मरीजों की पहुंच में आ गया है। डॉ. बेदी के शोध और नवाचारों ने चिकित्सा जगत में नई दिशा दी है।