चंडीगढ़ में भी लागू हो स्वास्थ्य योजना : आप
आम आदमी पार्टी (आप)चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने केंद्र की सरकारी स्वास्थ्य योजना जैसी कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा लागू करने की मांग फिर से उठाई है, जो कि यूटी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से केंद्र सरकार के सेवा नियम चंडीगढ़ में लागू हो चुके हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य योजना अभी तक लागू नहीं की गई है। उन्होंने वर्तमान चिकित्सा खर्च वापसी की प्रणाली को पुरानी और जटिल बताया, जिससे भुगतान में महीनों की देरी हो जाती है। उन्होंने कहा, गंभीर बीमारी के मामले में यह देरी जानलेवा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यह विषय 12 जुलाई 2025 को हुई प्रशासक सलाहकार परिषद की बैठक में भी उठाया गया था, जहां इस योजना को तुरंत लागू करने की मांग की गई थी। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस में खेल कोटे के तहत हुई भर्तियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की नियुक्ति के बावजूद कोई सक्रिय या मान्यता प्राप्त खेल टीमें नहीं बनाई गई हैं। आम आदमी पार्टी ने ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में मान्यता प्राप्त खेलों में विशेषज्ञ समिति की निगरानी में पारदर्शी और मेरिट आधारित चयन की मांग की है।