Health News धनवंतरि अस्पताल में नि:शुल्क रेबीज वैक्सीनेशन की शुरुआत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 अप्रैल (हप्र)
श्री धनवंतरि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 46, अपनी स्वर्ण जयंती के मौके पर 20 अप्रैल से तीन दिवसीय ‘समवाय 2025’ समारोह की शुरुआत करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के तहत, अस्पताल में एक नया सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां क्षेत्रीय लोगों को नि:शुल्क रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। पहले यह सेवा सेक्टर 19 स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सुविधा सेक्टर 46 में रोगियों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। कालेज परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री धनवंतरी एज्युकेशनल सोसाइटी के महासचिव डॉ. नरेश मित्तल ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 250 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वे अस्पताल में एनआईसीयू, निशुल्क प्रसव कार्यक्रम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गेरियेट्रिक प्रोग्राम का उद्घाटन भी करेंगे। आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में वैज्ञानिक सत्रों, एल्युमिनाई मीट और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।