मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर दिया जोर

वार्षिक सिविल सर्जन कांफ्रेंस 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ
पंचकूला के सेक्टर-1 में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव वार्षिक सिविल सर्जन कांफ्रेंस 2025 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए।-हप्र
Advertisement

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सैक्टर-1 के लोक निमार्ण विभाग गृह में आज आयोजित वार्षिक सिविल सर्जन कांफ्रेंस 2025 कार्यक्रम का मुख्यअतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर दिया और सभी नागरिकों के लिए समान पहुँच सुनिश्चित करने हेतु जिला अस्पतालों के आधुनिकीकरण की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण की स्थिति और जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार करने के लिए पीएनडीटी अधिनियम के कार्यान्वयन में उठाए गए कदमों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विशेष रूप से संचारी और गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण में उनके प्रयासों के लिए सिविल सर्जनों की सराहना की और उनसे बेहतर रोगी प्रबंधन के लिए नए प्रोटोकॉल और डिजिटल उपकरण अपनाने का आग्रह किया।

Advertisement

सम्मेलन में बुनियादी ढाँचे में सुधार, चिकित्सा कर्मचारियों की भर्ती और जिला स्तर पर एमएमआर, आईएमआर, टीकाकरण अभियान और स्वच्छता अभियान जैसे निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपायों को बढ़ावा देने के लिए चल रही परियोजनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पतालों को उन्नत करने के लिए राज्यव्यापी परियोजना की शुरूआत, डिजिटल रोगी रिकॉर्ड प्रणाली और मानकीकृत प्रोटोकॉल की शुरूआत, जिला स्वास्थ्य टीमों को मजबूत करने के लिए नए चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों की भर्ती, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान, गैर-संचारी रोग निगरानी और मजबूत रिपोर्टिंग प्रणाली राज्य सरकार द्वारा की गई प्रमुख पहल हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, सचिव आरएस ढिल्लों, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक मनीष बंसल, डायरेक्टर जनरल हेल्थ कुलदीप सिंह के अतिरिक्त पूरे प्रदेश से आए अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments