मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जियो फेंसिंग उपस्थिति प्रणाली के विरोध में दिया धरना

पंचकूला में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली का विरोध किया। स्वास्थ्य विभाग अधिकाररियों व कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास रख कर सामान्य...
Advertisement

पंचकूला में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली का विरोध किया। स्वास्थ्य विभाग अधिकाररियों व कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास रख कर सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 स्थित में धरना दिया। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान वीनिता बांगड़ ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल में जियो फेंसिंग ऐप इंस्टॉल करने को कहा है। यह ऐप 500 मीटर के दायरे में कर्मचारियों की लोकेशन ट्रैक करेगा। उन्होंने कहा कि यह नियम सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लिए क्यों बनाया गया है।

हरियाणा सिविल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राजेश ख्यलिया ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ फार्मासिस्ट पुनीत गौतम ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति को जबरन लागू किया गया तो विरोध और बढ़ेगा। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Advertisement

Advertisement
Show comments