चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :
नगर निगम चंडीगढ़ ने आज शहर के घर-घर कूड़ा उठाने वालों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन मेयर सरबजीत कौर ने किया। शिविर के दौरान सफाई कर्मियों और घर-घर कूड़ा उठाने वालों सहित लगभग 324 व्यक्तियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। मेडिकल कैंप में दर्जनों अस्थमा, एलर्जी व त्वचा रोगों से पीड़ित लोगों ने इलाज करवाया। हालांकि मरीजों को दवाइयां डिस्पेंसरी से नहीं मिल सकीं, जिन्हें दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ीं। इस अवसर पर महापौर सरबजीत ढिल्लों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से लगाये जायेंगे ताकि सफाई कर्मचारी स्वयं की चिकित्सकीय जांच करा सकें।