मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिविर में 296 कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच

मोहाली, 31 मई (निस) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन बोर्ड के चेयरमैन अमरपाल सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान बोर्ड के 296 कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप...
Advertisement

मोहाली, 31 मई (निस)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन बोर्ड के चेयरमैन अमरपाल सिंह द्वारा किया गया।

Advertisement

इस दौरान बोर्ड के 296 कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया। यह कैंप पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लिवासा अस्पताल, सेक्टर-71 मोहाली और प्रो साइट आई हॉस्पिटल, सेक्टर-43बी चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और ऑफिस में बढ़ते काम के दबाव के कारण कर्मचारियों में तनाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे वे कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस कैंप में बोर्ड के महिला कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। कैंप के दौरान आंखों, ईसीजी, ऑर्थो, गायनी, हृदय, शुगर और बीपी आदि की जांच की गई और मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments