Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेवा पखवाड़ा के तहत दूसरे दिन चला स्वास्थ्य जांच शिविर

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू रहे उपस्थित   भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन सेक्टर-44 स्थित लेबर चौक पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सेक्टर-44 स्थित लेबर चौक पर मंगलवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में राज्यस्भा सांसद सतनाम संधू और भाजपा अध्यक्ष जतिंद्र मल्होत्रा। -हप्र
Advertisement

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू रहे उपस्थित

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन सेक्टर-44 स्थित लेबर चौक पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगवानी भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने की। मेडिकल सेल के प्रधान ललित एवं उनकी टीम ने शिविर का सफल संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेबर कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन के प्रधान रामलाल बैरवा, महासचिव गोपाल शुक्ला, अवध राज चौहान, ललित महतो, रवि दुबे, राजेंद्र पाल, लालचंद और राम शरीफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

शिविर में दूसरे दिन तक कुल 1010 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 218 लोग ऐसे निकले जिन्हें अब तक यह जानकारी नहीं थी कि वे मधुमेह से पीडि़त हैं। इसी प्रकार नेत्र रोग जांच में 183 मरीज सामने आए, जिनमें से 9 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता पाई गई। इनकी सर्जरी शीघ्र ही करवाई जाएगी। साथ ही अब तक 320 लोगों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट भी किया जा चुका है। कैंप में सभी रोगियों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है। सेवा पखवाड़ा इसी भावना का प्रतीक है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयास जारी रहेगा।

Advertisement
×