Health Camp ब्रेस्ट कैंसर से बचाव का संदेश, 17 अगस्त को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
प्रत्येक 8 में से 1 महिला के ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित होने की संभावना रहती है, लेकिन समय पर जांच और उपचार से इस बीमारी को पूरी तरह रोका जा सकता है। इसी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर-27बी चंडीगढ़ में 17 अगस्त, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुफ्त मैमोग्राफी एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सेंट्रल के सहयोग से होगा, जिसमें सोहाना अस्पताल, मोहाली और अपोलो क्लिनिक, चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में महिलाओं के लिए मुफ्त मेमोग्राफी के अलावा मेडिसिन, स्त्री रोग, आर्थोपेडिक और नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण भी किए जाएंगे।
श्री दिगंबर जैन सोसाइटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष धर्मबहादुर जैन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच की महत्ता को रेखांकित करना है, ताकि रोग का पता प्रारंभिक अवस्था में ही लगाकर सफल इलाज संभव हो सके।