ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब से हेरोइन लाकर ट्राईसिटी में बेचता था,काबू

पंचकूला, 29 अप्रैल (हप्र)एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के मामले में 1 युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान लवदीप सिंह उर्फ दीप निवासी खन्ना के रूप हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि...
Advertisement

पंचकूला, 29 अप्रैल (हप्र)एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के मामले में 1 युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान लवदीप सिंह उर्फ दीप निवासी खन्ना के रूप हुई है।

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब का रहने वाला एक युवक कालका शिमला मेन हाईवे के नजदीक चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन लिंक रोड पर किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने आएगा। पुलिस ने दबिश करते हुए युवक को मौके से काबू किया। तलाशी लेने पर युवक की जेब से 71 ग्राम 28 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लवदीप हेरोइन पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से खरीदकर ट्राईसिटी में बेचता है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

 

Advertisement