Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के लाल ने नरेंद्र कुमार रचा इतिहास, माउंट मनास्लु पर फहराया तिरंगा

फिट इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं हिसार निवासी नरेंद्र कुमार हिसार जिले के नलवा हलके के गांव मिंगनी खेड़ा के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने नया इतिहास रचते हुए दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची और बेहद दुर्गम चोटी माउंट मनास्लु...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार के गांव मिंगनी खेड़ा निवासी पर्वतारोही नरेंद्र कुमार माउंट मनास्लु पर तिरंगा फहराते हुए। -ट्रिन्यू
Advertisement

फिट इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं हिसार निवासी नरेंद्र कुमार

हिसार जिले के नलवा हलके के गांव मिंगनी खेड़ा के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने नया इतिहास रचते हुए दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची और बेहद दुर्गम चोटी माउंट मनास्लु (8163 मीटर) को फतह कर लिया। उन्होंने 22 सितंबर की सुबह 6 बजे इस चोटी पर तिरंगा फहराकर पूरे देश और हरियाणा का मान बढ़ाया।

नरेंद्र कुमार ने इस साहसिक अभियान की शुरुआत 7 सितंबर को की थी और 15 दिन की कठिन चढ़ाई के बाद 22 सितंबर को सफलता प्राप्त की। इस दौरान उन्हें खराब मौसम, एवलांच के खतरे और -40 डिग्री तापमान जैसी परिस्थितियों से जूझना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

नरेंद्र ने अपनी माउंटेनियरिंग यात्रा 2019 में अटल बिहारी इंस्टीट्यूट, मनाली से बेसिक कोर्स करके शुरू की थी। इसके बाद 2021 में हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से एडवांस कोर्स किया। उनके पिता सुभाष चंद्र, जो एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हैं, ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया।

Advertisement

पहले भी रच चुके कई कीर्तिमान

नरेंद्र कुमार इससे पहले माउंट अन्नपूर्णा (8091 मीटर) फतह करने वाले पहले हरियाणवी पर्वतारोही का रिकार्ड बना चुके हैं। इसी तरह माउंट किलिमंजारो पर 5 दिनों में 2 बार चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया हुआ है। माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) पर चढ़ाई करने वाले हरियाणा के पहले पर्वतारोही हैं।

15 अगस्त, 2021 को नरेंद्र कुमार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर माउंट युनम पर 151 फीट लंबा तिरंगा फहराया था। इसी तरह जुलाई-2025 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5642 मीटर) को भी फतह किया।

फिट इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर

नरेंद्र कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम फिट इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। पर्वतारोही नरेंद्र अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर बच्चों को माउंटेनियरिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर प्रेरित करते हैं। वे युवाओं को करियर बनाने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते हैं।

Advertisement
×