हरियाणा बनेगा देश की ‘स्मार्ट मोबिलिटी’ का हब
हरियाणा की औद्योगिक राजधानी गुरुग्राम अब शहरी परिवहन के भविष्य को दिशा देने जा रही है। 7 से 9 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाली ‘18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो 2025’ देशभर के शहरी विकास और गतिशीलता क्षेत्र के विशेषज्ञों...
Advertisement
हरियाणा की औद्योगिक राजधानी गुरुग्राम अब शहरी परिवहन के भविष्य को दिशा देने जा रही है। 7 से 9 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाली ‘18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो 2025’ देशभर के शहरी विकास और गतिशीलता क्षेत्र के विशेषज्ञों का सबसे बड़ा मंच बनेगी। तीन दिन तक ‘स्मार्ट सिटीज़, क्लीन ट्रांसपोर्ट और सस्टेनेबल फ्यूचर’ पर मंथन होगा और हरियाणा इस संवाद का केंद्र रहेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि यह केवल एक कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि हरियाणा के लिए अपनी दृष्टि और दक्षता दिखाने का राष्ट्रीय अवसर है। सम्मेलन का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह 9 नवंबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
Advertisement
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के एसीएस एके सिंह, के़ मकरंद पांडुरंग, यश गर्ग, चंद्रशेखर खरे तथा डॉ़ आदित्य दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
