हरियाणा विधानसभा : नाराज़ विज ने सदन छोड़ा, स्पीकर ने दी सफाई तो लौट आए
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 अगस्त। चंद्रायन-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग को लेकर शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में इसरो के वैज्ञानिकों की टीम के लिए विशेष बधाई और धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्तावों के बाद यह प्रस्ताव हाउस में रखा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रचा है। इस मिशन में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस पर विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ने कहा, मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। लेकिन यह कामयाबी, एक दिन, 5-7 साल की नहीं बल्कि बरसों की मेहनत से हासिल हुई है। वैज्ञानिकों के साथ-साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अब तक हर प्रधानमंत्री का इसमें योगदान रहा है। हुड्डा ने इसे भी प्रस्ताव में शामिल करने की मांग रखी। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता इस पर सहमत हो गए। इससे पहले हुड्डा ने मुख्यमंत्री द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर भी सहमति जताई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम था।
गृह मंत्री अनिल विज इस बात पर अड़ गए कि हुड्डा नरेंद्र मोदी का नाम लें। इस पर हुड्डा ने कहा, जब वे पूरे प्रस्ताव का ही समर्थन कर चुके हैं तो इसका क्या औचित्य है। स्पीकर भी यह बात समझ गए थे। सो, उन्होंने हुड्डा का समर्थन करते हुए कहा कि प्रस्ताव का समर्थन हो गया है। इसी मुद्दे पर विज और हुड्डा में काफी देर कहासुनी होती रही। आखिर में स्पीकर ने गृह मंत्री को कहा, विज साहब आप सहयोग करें।
शायद, विज ने यह समझा या सुन लिया कि विज साहब आप बाहर जाएं। विज बिना कुछ कहे-सुने सदन से बाहर निकल गए। उनकी नाराज़गी का आभास कुछ ही पलों में सीएम को हुआ तो वे सीट से उठे और बाहर लांच में बैठे विज के पास पहुंचे। बताते हैं कि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विज के पास पहुंचे। ऐसी खबरें हैं कि विज नहीं माने। इसके बाद स्पीकर ने हाउस में कहा, मैंने विज साहब को बैठने के लिए कहा था, बाहर जाने के लिए नहीं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे सदन में आएं।
इसके कुछ देर बाद विज सदन में पहुंचे। उनके सीट पर बैठते ही हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा, विज साहब आप तो हाउस की रौनक हैं। हम तो चाहते हैं कि आप यहां रहे। पलटवार में विज ने कहा, आप लोग तो चाहते ही यह हो कि मैं हाउस में ना आऊं। मेरी जनता मुझे बार-बार चुनकर भेजती है। हुड्डा कहां रुकने वाले थे। कहने लगे – कितनी बार आ चुके। विज ने तपाक से कहा – छह बार बन चुका हूं विधायक। फिर विज ने कहा, आप लोग अपना हाजमा ठीक करो। रामदेव का चूरण ले लिया करो।
रोहतक में नट-बोल्ट तो रेवाड़ी में बनी केबल
सीएम ने कहा कि चंद्रायन-3 मिशन में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मिशन में रोहतक में बने हुए नट-बोल्ट और रेवाड़ी में बनी स्पेशल केबल का प्रयोग किया गया। मिशन के वैज्ञानिक दल में शामिल अंबाला की आरुशि सेठ, भिवानी के देवेश ओला और हिसार के यज्ञ मलिक ने सराहनीय योगदान किया है। इस पर किरण चौधरी ने कहा, जूई गांव का भी एक युवक इस मिशन का हिस्सा रहा।