Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक करोड़ की इनामी राशि वाला हरियाणा ओपन-2024 गोल्फ टूर्नामेंट कल से

पंचकूला, 15 अक्तूबर (हप्र) टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया 17 से 20 अक्तूबर तक पंचकूला स्थित पंचकूला गोल्फ क्लब में हरियाणा ओपन 2024 का आयोजन करने जा रही है। इस टूर्नामेंट की एक करोड़ रुपये की इनामी राशि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 15 अक्तूबर (हप्र)

टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया 17 से 20 अक्तूबर तक पंचकूला स्थित पंचकूला गोल्फ क्लब में हरियाणा ओपन 2024 का आयोजन करने जा रही है। इस टूर्नामेंट की एक करोड़ रुपये की इनामी राशि है। हरियाणा ओपन के छठे संस्करण में 123 पेशेवर और तीन एम्योच्योर प्लेयर भाग लेंगे। इस क्षेत्र के अग्रणी भारतीय पेशेवरों में टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग लीडर वीर अहलावत, अंगद चीमा, राहिल गंगजी, शौर्य बीनू, अमन राज, उदयन माने और गत विजेता जयराज सिंह संधू जैसे कुछ नाम शामिल हैं। चंडीगढ़ के अंगद चीमा और जयराज सिंह संधू के अलावा, इस आयोजन में ट्राईसिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य नामों में चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा, हरेन्द्र गुप्ता, अभिजीत सिंह चड्ढा, अमृत लाल, राजीव कुमार जातिवाल, रंजीत सिंह, अमृतिंदर सिंह सहित पंचकूला के आदिल बेदी और चंडीगढ़ के रवि कुमार शामिल हैं।

Advertisement

टूर्नामेंट में प्रमुख विदेशी नामों में श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, चेक गणराज्य के स्टीफन दानेक, बांग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, अंडोरा के केविन एस्टेव रिगेल, नेपाल के सुभाष तमांग, कनाडा के सुखराज सिंह गिल शामिल हैं। तीन एम्योच्योर प्लयेर अर्जुनवीर शिशिर, जुझार सिंह और मान्यवीर भाटू भी भाग ले रहे हैं।

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मंडी ने उम्मीद जताई कि सीजन के अंतिम चरण में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। पंचकूला गोल्फ क्लब के जीएम कर्नल एएस ढिल्लों ने कहा कि क्लब लगातार सातवें साल पीजीटीआई इवेंट की मेजबानी कर रहा है।

Advertisement
×