पूरन कुमार के परिवार को जल्द न्याय दे हरियाणा सरकार : पवन बंसल
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल एडीजीपी पूर्ण कुमार के परिवार का ढांढस बंधाने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुँचे और परिजनों से बातचीत कर उनका दर्द साझा किया । उन्होने इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार...
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल एडीजीपी पूर्ण कुमार के परिवार का ढांढस बंधाने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुँचे और परिजनों से बातचीत कर उनका दर्द साझा किया । उन्होने इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार से तत्काल न्याय की मांग की। पवन बंसल ने कहा कि एक हफ़्ता बीतने के बाद भी हरियाणा सरकार आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वाई पूरण कुमार के सुसाइड नोट में साफ़ लिखा है कि उनको बहुत प्रताड़ित किया गया है। उनको मंदिरों में जाने से रोका गया है और इतना ही नहीं उनके पिता के अंतिम दर्शनों के लिए भी उन्हें नहीं जाने दिया गया। सभी आरोपियों के नाम सुसाइड नोट में साफ़ लिखे हैं। उसके बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पवन बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती है क्योंकि एक हफ़्ते से अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। न्याय की गुहार लगाते हुए में परिजनों ने दाह संस्कार भी नहीं किया है। इस मौके पर उनके साथ इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ भी मौजूद थे।