पंचकूला में एक नवंबर से हरियाणा दिवस समारोह
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे समारोह का शुभारंभ
Advertisement
हरियाणा स्थापना दिवस समारोह एक से तीन नवंबर तक पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी और राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक नवम्बर को प्रातः 10 बजे समारोह का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर राज्य के मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार और नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
Advertisement
डीसी सतपाल शर्मा ने शुक्रवार को यवनिका गार्डन का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हरियाणा की संस्कृति और प्रगति का प्रतीक बनेगा। उपायुक्त ने पंचकूला के नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गौरवमय अवसर के साक्षी बनें।
Advertisement
