Haryali Teej Celebration अवेयरनेस क्लब ने पारंपरिक अंदाज में मनाई तीज
हरियाली तीज के अवसर परभारत विकास परिषद भवन में अवेयरनेस क्लब की महिला इकाई द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने लोकगीतों, नृत्य और मनोरंजक खेलों के माध्यम से उत्सव की खुशियों को...
Advertisement
हरियाली तीज के अवसर परभारत विकास परिषद भवन में अवेयरनेस क्लब की महिला इकाई द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने लोकगीतों, नृत्य और मनोरंजक खेलों के माध्यम से उत्सव की खुशियों को साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीज से जुड़े लोकगीतों और समूह नृत्य से हुई, जिसमें महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। तंबोला जैसे खेलों ने भी सभी के लिए मनोरंजन का भरपूर अवसर प्रदान किया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने का अवसर मिलता है, बल्कि यह महिलाओं को सामाजिक रूप से जोड़ने और आपसी संवाद के लिए भी एक सार्थक मंच प्रदान करते हैं।
Advertisement
Advertisement
×