मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh Bill: हरसिमरत कौर बादल बोलीं- चंडीगढ़ बिल रोका गया है, वापस नहीं लिया गया, इस पर चर्चा हो

Chandigarh Bill: दिल्ली में शीतकालीन सत्र से पहले शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार से दो अहम मांगें उठाईं। उन्होंने कहा कि देशभर में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा...
Advertisement

Chandigarh Bill: दिल्ली में शीतकालीन सत्र से पहले शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार से दो अहम मांगें उठाईं। उन्होंने कहा कि देशभर में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है, इसलिए संसद सत्र की शुरुआत उनकी श्रद्धांजलि अर्पित करके की जानी चाहिए।

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “मैंने सरकार और सदन के नेताओं से अपील की है कि गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देकर सत्र की शुरुआत की जाए। पूरा देश इस पावन अवसर को मना रहा है।”

Advertisement

चंडीगढ़ बिल पर नाराजगी

सांसद बादल ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कुछ विधेयकों पर भी कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने कहा कि हाल में प्रस्तुत कई बिल ऐसे हैं जो देश की संघीय संरचना को कमजोर करते हैं और इससे पंजाब की शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। उन्होंने विशेष रूप से उस चंडीगढ़ बिल का उल्लेख किया, जिसे फिलहाल रोका गया है लेकिन वापस अभी तक नहीं लिया गया।

इस पर उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ का बिल रोका गया है, वापस नहीं लिया गया। इस पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि पंजाब को चंडीगढ़ कब दिया जाएगा।”

पंजाब के अधिकारों की रक्षा की मांग

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसे किसी भी कदम से बचना चाहिए जिससे राज्य की स्वायत्तता या अधिकारों पर आंच आए। उन्होंने चेताया कि बार-बार ऐसे बिल लाना पंजाब की शांति व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh BillHarsimrat Kaur BadalHindi Newspunjab newsShiromani Akali Dalचंडीगढ़ बिलपंजाब समाचारशिरोमणि अकाली दलहरसिमरत कौर बादलहिंदी समाचार
Show comments