Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध हथियार के साथ हरमीत उर्फ मीता गिरफ्तार, कनाडा के हैंडलर से था संपर्क

एआईजी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने हरियाणा के हरमीत उर्फ मीता की गिरफ्तारी की है। यह जानकारी देते हुए एआईजी ने बताया कि हरमीत उर्फ मीता की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा सुरक्षा खतरा टल गया। वह मूल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एआईजी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने हरियाणा के हरमीत उर्फ मीता की गिरफ्तारी की है। यह जानकारी देते हुए एआईजी ने बताया कि हरमीत उर्फ मीता की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा सुरक्षा खतरा टल गया। वह मूल रूप से हरियाणा के सफीदों के गांव हाट का रहने वाला था और अभी मोहाली के फेज- 11 के गांव कंडाला में रहता है।

सीक्रेट जानकारी मिली थी कि हरमीत के पास अवैध हथियार और गोला-बारूद है और वह अपने साथियों के साथ मोहाली इलाके में है। टिप-ऑफ़ के बाद, एसएसओसी टीमों ने तेज़ी से ऑपरेशन शुरू किया और मोहाली के मटौर इलाके से हरमीत को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने एक .32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई काली वर्ना कार भी ज़ब्त कर ली। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि हरमीत एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ बठिंडा, बरनाला और रोहतक (हरियाणा) में डकैती, आर्म्स एक्ट के गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। उसने मध्य प्रदेश में अपने कॉन्टेक्ट्स के ज़रिए गैर-कानूनी हथियारों की स्मगलिंग में शामिल होने की बात भी कबूल की।

Advertisement

खास बात यह है कि एसएसओसी अधिकारियों ने कहा कि हरमीत का विदेश में रहने वाले लोगों, खासकर कनाडा में रहने वाले बटाला के प्रभजोत सिंह नट उर्फ प्रभ सियालका के साथ रेगुलर बातचीत का खुलासा हुआ है, जिस पर शक है कि वह विदेश में देश विरोधी हैंडलर्स के साथ काम कर रहा है। हरमीत ने यह भी माना कि गैर-कानूनी कामों को आसान बनाने के लिए प्रभ सियालका ने उसके बैंक अकाउंट में विदेशी फंड ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने नेटवर्क में आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए फाइनेंशियल ट्रेल को एनालाइज करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
×