हरमंदीप सिंह हंस ने संभाला मोहाली के एसएसपी का कार्यभार
बोले- जिले को बनाएंगे नशा और अपराध मुक्त
मोहाली, 14 मई (हप्र) : आईपीएस अधिकारी (2015 बैच) हरमंदीप सिंह हंस ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहाली के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले हंस विजिलेंस ब्यूरो पंजाब में संयुक्त निदेशक (अपराध) के पद पर मोहाली में तैनात थे।
सेक्टर-76 स्थित जिला प्रशासनिक परिसर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में हंस ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य मोहाली को नशा मुक्त और अपराध मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और पुलिसकर्मियों से ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की अपेक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। वह दीपक पारीक का स्थान ले रहे हैं, जो 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 2 अगस्त, 2024 से जिले के एसएसपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। हंस इससे पहले भी मोहाली में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं और मोहाली उनका पैतृक नगर भी है।