मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमसीएम में ‘हर घर तिरंगा’ रैली और नशा विरोधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन

स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के अंतर्गत मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों और एनसीसी विंग्स ने उत्साहपूर्ण ‘हर घर तिरंगा’ रैली तथा ‘से नो टू ड्रग्स’ विषय पर एक विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। रैली की शुरुआत...
Advertisement

स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के अंतर्गत मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों और एनसीसी विंग्स ने उत्साहपूर्ण ‘हर घर तिरंगा’ रैली तथा ‘से नो टू ड्रग्स’ विषय पर एक विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

रैली की शुरुआत जोश और उमंग के साथ हुई। विद्यार्थियों की एकजुट आवाज़ नशा मुक्त राष्ट्र के आह्वान के साथ गूंज रही थी। देशभक्ति और सामाजिक प्रतिबद्धता के इस जोशीले प्रदर्शन ने अंगीकृत गांव बधेरी में आयोजित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आधार तैयार किया।

Advertisement

नाटक ने नशे के दुष्परिणामों को सजीव और प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सशक्त प्रस्तुति ने समुदाय में सार्थक संवाद की शुरुआत की और नशामुक्त, स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।

कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल स्वतंत्रता की सच्ची भावना को दर्शाती है, क्योंकि यह समुदाय को विनाशकारी आदतों के चंगुल से मुक्त कराने पर केंद्रित होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देशभक्ति और सशक्त सामाजिक संदेश के इस संयोजन के माध्यम से विद्यार्थी सकारात्मक बदलाव और सामुदायिक उन्नयन के उत्प्रेरक बन रहे हैं।

Advertisement