Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीजीआईएमईआर में 'हैंड हाइजीन वीक' की धमाकेदार शुरुआत, जान बचाने का है एक सरल तरीका!

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)जब बात स्वास्थ्य की आती है, तो छोटे-छोटे कदम बड़ी सुरक्षा दे सकते हैं। इसी सोच के साथ, पीजीआईएमईआर ने आज विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के मौके पर हैंड हाइजीन वीक का उद्घाटन किया। इस वर्ष की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल, गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के साथ विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर।
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)
जब बात स्वास्थ्य की आती है, तो छोटे-छोटे कदम बड़ी सुरक्षा दे सकते हैं। इसी सोच के साथ, पीजीआईएमईआर ने आज विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के मौके पर हैंड हाइजीन वीक का उद्घाटन किया। इस वर्ष की थीम "It might be gloves: It is always hand hygiene" ने यह संदेश दिया कि भले ही दस्ताने पहनें, लेकिन हाथों की स्वच्छता कभी भी अनदेखी नहीं हो सकती।

पीजीआईएमईआर की हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्देश्य अस्पतालों में संक्रमण को नियंत्रित करना और मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
मुख्य अतिथि प्रो. विवेक लाल, निदेशक, पीजीआई ने कहा, "हाथ धोना एक छोटा कदम है, लेकिन यह मरीजों की सुरक्षा में बड़ा बदलाव ला सकता है। यह हमारे स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत नींव है।"

Advertisement

इस अवसर पर प्रो. विपिन कौशल, चिकित्सा अधीक्षक, ने भी पीजीआई की यह संस्कृति पूरी तरह से अपनाने की सराहना की। उन्होंने बताया, “हाथ स्वच्छता अब हमारी नीति नहीं, बल्कि एक आदत बन चुकी है।”

पीजीआई ने उन विभागों को सम्मानित किया जिन्होंने इस पहल में शानदार योगदान दिया, जिसमें बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और नवजात ICU प्रमुख हैं।

हैंड हाइजीन वीक के दौरान होने वाली गतिविधियां:

  • इन्फॉर्मेटिव पोस्टर

  • हैंडवॉश डेमो

  • कर्मचारियों के लिए CME वर्कशॉप

  • हाथ स्वच्छता के लिए वीडियो और SMS संदेश

  • सर्वश्रेष्ठ विभागों का सम्मान

Advertisement
×